पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
भाजपा नेता मनोज धलवासिया ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

इटावा पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भाजपा नेता मनोज धलवासिया ने तहसीलदार अरुण सिंह से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी जन कल्याण योजनाओं का आम जनता को लाभ मिले इसको लेकर लगातार काम कर रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्थाओं में सुधार हो,ग्रामीण क्षेत्रों में क्राइम रोकने के लिए पुलिस और आम जनता के बीच प्रत्येक ग्राम पंचायत में आमजन से संवाद हो,पंचायत पुनर्गठन नियमों के आधार पर किया जाए,प्रत्येक विभाग में विकास कार्यों की मॉनेटरी के साथ निर्माण कार्यों का निरीक्षण समय किया जाए।
सरकारी जनकल्याण योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिले सहित अन्य मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
वही भाजपा नेता मनोज धलवासिया का कहना है ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी जन कल्याण योजनाएं गरीबों को मिले इस को केंद्र सरकार राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को लेकर लगातार नए आयाम स्थापित कर रही है।