
गोपाल पारीक सुल्तानपुर
कोटा सुल्तानपुर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर डॉ राजेश सामर ने बताया कि अभी चल रहे टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत सुल्तानपुर में 10मार्च से 25 मार्च तक सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान (एसीएफ) चलाया जा रहा है । स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर-घर जाकर टीबी के मरीजों की पहचान की जा रही है। इसके बाद उनकी जांच और उपचार किया जा रहा है। बीसीएमओ डॉ. सामर ने बताया कि अभियान के दौरान सुल्तानपुर क्षेत्र की 100 प्रतिशत आबादी को कवर किया जाएगा।, स्लम क्षेत्र, कच्ची बस्तियों , ईट भट्टों, निर्माणाधीन स्थल आदि पर जाकर लोगों की टीबी की जांच की जाएगी
बीसीएमओ डॉ राजेश सामर ने जनता से अपील की है कि जब टीमें घरों पर आएं तो उनका सहयोग करें। सही जानकारी उपलब्ध कराएं, जिससे कि संबंधित रोगी की जल्द टीबी की जांच कराने के बाद उपचार शुरू किया जा सके।
ये हैं टीबी के लक्षण
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सामर ने बताया कि यदि लगातार 2 हफ्तों से ज्यादा खांसी और खांसी के साथ खून का आना, छाती में दर्द और सांस का फूलना, वजन का कम होना, ज्यादा थकान महसूस करना, शाम को बुखार आना भूख कम लगना और ठंड लगने जैसे लक्षण हैं तो टीम को जानकारी दें। साथ ही अपनी जांच अवश्य करवाएं। जिला स्तर पर सीएमएचओ डॉ नरेंद्र नागर एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस एन मीणा द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है एवं ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, एसटीएस एसटीएलएस,द्वारा प्रोग्राम की डेली मॉनिटरिंग की जा रही है l आज बीसीएमओ डॉ राजेश सामर एवं बीपीएम राजेश चौकनीवाल ने मुंडला गांव में आशाओं द्वारा किया जा रहे सर्वे का क्रॉस वेरिफिकेशन किया। इस अभियान के तहत समाज में लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूल एक्टिविटी ,रैली नुक्कड़ नाटक ,समाचार पत्र के माध्यम से इस अभियान का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है आशा एएनएम को इस सर्वे की ट्रेनिंग दे दी गई है इस अभियान के तहत आशा एएनएम द्वारा हाउस टू हाउस घर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है l आशा /एएनएम डिजिटल हेल्थ मोबाइल ऐप के द्वारा स्क्रीनिंग कर रही है