डेयरी चेयरमैन का गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
रामचंद्र चौधरी को मिला सम्मान तो ग्रामीणों ने फूलों से लादा

रमेश शर्मा मसूदा अजमेर
अजमेर डेयरी चैयरमेन रामचंद्र चौधरी को इंडियन डेयरी एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया है। सम्मान पाने के बाद अजमेर डेयरी चैयरमेन रामचंद्र चौधरी आज उनके पैतृक गांव देवास पहुंचे जहां पर देवास सरपंच लाला भाई के नेतृत्व में बडी संख्या में ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस दोरान डेयरी चैयरमेन रामचंद्र चौधरी को कार में बैठाकर देवास के मुख्य चौराहे से गांव की ओर लाया गया इस दौरान जगह जगह पर उनका ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर ग्राम सभा का आयोजन किया जहां पर सरपंच ग्रामीणों ने 101 किलो फूलों की माला तथा साफा पहनाकर उनका इंडियन डेयरी एसोसिएशन द्वारा सम्मान करने पर स्वागत किया।
इस दौरान रामचंद्र चौधरी ने कहा कि उनके जीवन में वैज्ञानिक बनने का अवसर आया था लेकिन उन्होंने दूध वालों की सेवा करने का काम चूना और आज उन्होंने अजमेर डेयरी का पूरे देश में नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किए डेयरी क्षेत्र में किए गये कार्यो को लेकर उनका डेयरी फेडरेशन की ओर से नाम चयनित किया गया और उन्हें इंडियन डेयरी फेडरेशन के फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया जो पूरे अजमेर डेयरी के लिए एक गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि यह अवार्ड पशुपालकों के लिए होता है जिससे उनको नवाजा गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस वर्ष दुग्ध उत्पादक समितियों को बीस करोड़ का बोनस वितरित करेंगे।