इटावा में भव्य फागोत्सव का आयोजन कल
श्याम बाबा का सजेगा दरबार, पुष्प व इत्र वर्षा से महकेगा दरबार

जितेंद्र कुमार नागर इटावा
इटावा धार्मिक नगरी इटावा कस्बे में बुधवार 12 मार्च को रात्रि 7 बजे विशाल फागोत्सव व भजन संध्या का आयोजन श्याम प्रेमियों द्वारा झरनिया बालाजी मन्दिर पर रखा गया है, जिसकी तैयारियों निमित मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक पार्षद गायत्री सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
पार्षद गायत्री सोनी ने बताया कि होली के रंग कान्हा के संग फागोत्सव कार्यक्रम में इटावा क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायक अरुण शर्मा व जितेन्द्र शर्मा भजनों की सुंदर प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के दौरान श्याम बाबा का दरबार सजेगा और बार बार पुष्प व इत्र वर्षा की जाएगी। कार्यक्रम के समापन पर महाआरती का आयोजन होगा व तत्पश्चात उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।
फागोत्सव को लेकर बैठक में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हे।
इस दौरान बैठक में पार्षद भानू मित्तल, पवन जंगम, सामाजिक कार्यकर्ता रिंकी सोनी, रेखा सोनी, मीनाक्षी सिंह, सतीश सोनी, चिराग मित्तल, छोटू लाल गौतम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।