खाद्य सुरक्षा दल की इटावा और खातोली में कार्रवाई
खातोली में अवधिपार 29 पैकेट 500 ग्राम के हल्दी पाउडर नष्ट करवाए, खाद्य पदार्थों के 25 नमूने लिए

कोटा जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कामयाब कोटा व राज्य में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार होली स्पेशल अभियान के तहत प्रमुख शासन सचिव मेडिकल एंड हेल्थ श्रीमती गायत्री राठौर, श्रीमान आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण एच गुइटे के मार्गदर्शन व जिला कलेक्टर महोदय डॉ रविन्द्र गोस्वामी कोटा के निर्देशन में एवं अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरेंद्र नागर के नेतृत्व में खाद सुरक्षा दल द्वारा मिल रही सूचनाओं के आधार पर सोमवार को चिकित्सा विभाग के खाद्द सुरक्षा दल ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र इटावा और खातोली कस्बों में कार्रवाई की। टीम ने खातोली क्षेत्र का सघन दौरा करते हुए आधा दर्जन से अधिक डेयरी, किराना व मिष्ठान भण्डारों का निरिक्षण किया।
खातोली मैं एक किराने की दूकान के निरिक्षण के दौरान 29 नग अवधी बार हल्दी पाउडर के नष्ट करवाई तथा साफ सफाई के दिशा निर्देश प्रदान करते हुए विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिए।
इटावा खतौली में स्थित विभिन्न डेयरी, किराना व मिष्ठान भंडार का निरिक्षण करते हुए मिठाई, दूध, मावा,पनीर, घी, दही मसाले,चाय, टाफी के नमूने लिए।
टीम ने सूचना के आधार पर 25 नमूने खाद्य सुरक्षा एंव मानक अधिनियम के तहत लिए गए।
लिए गये कुल 25 नमूनो को खाद्य प्रयोगशाला कोटा भिजवाया गया जहां से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी । इस कार्यवाही में खाद्द सुरक्षा अधिकारी संदीप अग्रवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण सक्सेना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रवीर सिंह जादोन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोजी लाल कुम्भकार समिलित रहे ।