राज्य

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा दक्षिण ने कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन को दिया ज्ञापन

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा दक्षिण और कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल द्वारा कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन को ज्ञापन दिया गया। ब्लॉक अध्यक्ष जोगेन्द्र बीरवाल जोन्टी ने बताया कि शहर में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिये कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी बात रखते हुये कहा कि शहर में आये दिन घटित घटनाओं एवं बढ़ते अपराधों से शहर में कानून व्यवस्था चरमरा रही है जिस पर चिंता व्यक्त करते हुए अपराधियों पर सख्ती करने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की गई।

महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि महिला दिवस पर जहाँ देशभर मे महिलाओं को शुभकामनाएं दीं गयी वही कोटा में निजी विद्युत कम्पनी केईडीएल ने मनमानी करते हुए महिलाओं के साथ धक्का मुक्की व अभद्रता कि जिस पर विज्ञान नगर पुलिस प्रशासन ने एक तरफा कार्यवाही करते हुए महिलाओं से अभद्रता की और मुकदमा दर्ज कर दिया ।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अनुराग गौतम ने महिलाओं के साथ हो रही चैन स्नैचिंग और स्टूडेंटो के साथ मोबाइल लूटने एवं मारपीट करने की घटनाओ पर कार्यवाही नहीं होने से असामाजिक तत्वों को बढावा मिलता है जो किसी भी अपराध को अंजाम देने मे ज़रा भी संकोच नहीं करते है।
जिला महासचिव कपिल शर्मा ने कहा की रात को आठ बजे के बाद शराब एवं नशे का कारोबार प्रशासन की नाक के नीचे धडल्ले से खुल्लेआम हो रहा है इससे शहर में कानून व्यवस्था बिगड रही है जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है।
सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेम लाहौरिया ने कहा कि रिहायशी मकानों में चोरियाँ, शहर के पार्को की रेलिंग चुराना आम हो गया है, पार्को में असामाजिक तत्वों के जमावडे से आमजन में रोष व्याप्त है।
ज्ञापन देने में पार्षद व कांग्रेस महासचिव कपिल शर्मा, पार्षद व महिला जिलाध्यक्ष शालिनी गौतम, पार्षद अनुराग गौतम, गफ्फार हुसैन, सेवादल जिलाध्यक्ष प्रेम लाहौरिया, जिला सचिव दीपक नागर, राहुल पुरसवानी, ब्लॉक उपाध्यक्ष अमित दाधीच, मुकेश चौधरी, रोहित प्रजापति, भगवान सिंह भाटी, दीपक योगी, गोपाल, मनीष मेहता, बंटी मीणा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *