
बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद में सोमवार को चित्तौड़ प्रांत की बैठक संपन्न होने के बाद प्रथम जिला कोटा ग्रामीण की बैठक आज सुल्तानपुर सांवरिया रिसोर्ट में हुई जिसकी अध्यक्षता मथुरा लाल जी मेहता जिला अध्यक्ष ने की और बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई बैठक में मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष प्रताप सिंह जी नागदा रहे जिन्होंने धर्म के लिए लड़ने और धर्म का प्रसार करने के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया संगठन की गति को आगे बढ़ाने के लिए नवीन घोषणाएं हुई जिनमें महावीर मीणा जिला प्रचार प्रमुख,सतीश सोनी जिला धर्मयात्रा महासंघ प्रमुख, राधेश्याम मीणा खतौली प्रखंड मंत्री,मुकेश प्रजापत सुल्तानपुर प्रखंड मंत्री,परमार सिंह सहमंत्री रघुनंदन नामा सांगोद प्रखंड मंत्री,रामू गौतम प्रखंड उपाध्यक्ष ,चेतन सुमन, प्रखंड मंत्री इटावा,बैठक का संचालन रामेश्वर राठौड़ जिला मंत्री ने किया और बैठक की अचार पद्धति व परिचय जिला सह मंत्री कुंज बिहारी राठौर ने करवाया बैठक में अनेक कार्यक्रमों पर चर्चा हुई गांव गांव तक विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का निर्माण हो और गांव तक विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस मनाया जाए
आगामी कार्यक्रम राम जन्मोत्सव हनुमान जन्मोत्सव को नववर्ष के कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाए बैठक में प्रांत के धर्म जागरण प्रमुख इंद्रराज मीणा विभाग संगठन मंत्री लख्मीचंद जांगिड़ विभाग संयोजक रवि स्वामी जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी नंदलाल प्रजापत लल्लावती बाई जिलासह मंत्री दीपक पारेता जिला संयोजक मनोज धाकड़ जिला सहसंयोजक मनोज मेहरा, ओम नागर जगदीश नरपत खेड़ी ,हनुमान मालव, तेज करण सिंह आदि कार्यकता मौजूद रहे।