सांगोद में कांग्रेस का होली मिलन समारोह व दुष्ट दमन कार्यक्रम आयोजित
पूर्व मंत्री भरतसिंह कुंदनपुर के नेतृत्व में हुआ आयोजन

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद में मुकुंद मैरिज हॉल में पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत सिंह कुंदनपुर के नेतृत्व में होली मिलन एवं दुष्ट दमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुकुंद मेरीज हाल में होली मिलन समारोह मे कार्यकर्ताओं ने हाथों में काली पट्टी बांधकर व काले कपड़े पहन कर एवं अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लिखी गई तख्तियां लेकर बड़ी संख्या में पहुँचे प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन करने के लिए परमिशन नहीं देने पर समारोह स्थल पर ही जिस अधिकारी ने अपने फ़र्ज़ वह ज़िम्मेदारी के साथ कार्य नहीं किया है उस का पुतला दहन किया।इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमान भरत सिंह जी कुंदनपुर ने कहा कि आज का यह होली मिलन समारोह दुष्टों का दमन करने के लिए रखा गया है
असली में अवैध खनन चरम पर है वह प्रशासनिक अधिकारियों की एक तरफा कार्यवाही,अवैध खनन एवं नगर पालिका पंचायत समिति ग्राम पंचायतों के परिसीमन बिना ग्रामीणों से राय मशविरा किये किया जा रहा है,अगर पंचायत समितियों का गठन इसी प्रकार करना है तो उपखंड कनवास उप खंड दिगोद को भी पंचायत समिति बनादी जये साथ ही सांगोद विधानसभा क्षेत्र में बिगड़ रही कानून व्यवस्था के विरोध में व सांगोद थाना अधिकारी की एक तरफा भेदभावपूर्ण कार्यशैली बरती जा रही है ऐसे अधिकारियों का आज पुतला दहन किया है जो अपनी जिम्मेदारी एवं फर्ज को ईमानदारी से नहीं निभा रहे हैं जो सत्ता पक्ष के इशारे पर एक तरफा कार्यवाही कर रहे हैं।हम उनका घोर विरोध करते हैं। प्रशासन का यह रवैया जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।प्रशासन को जनता के हित में काम करना चाहिए ना की सत्ता पक्ष के इशारे पर।उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि इसके लिए आगे हमें कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़े हम पीछे नहीं हटेंगे साथ ही उन्होंने कहा है कि एसे अध्यक्ष को अपने पद पर बने रहने का बिलकुल भी अधिकार नहीं है जो जन समस्याओं के मुद्दे पर आंदोलन नहीं कर चुप बैठे हुए हैं यदि मेरे बग़ल में बैठे हुए मेरे साथी भी ख़ामोश रहेंगे तो मैं उनका भी विरोध करूँगा प्रशासन से समय माँगने पर भी जन प्रतिनिधियों से अधिकारियों ने बात करना उचित नहीं समझा यह यह प्रजातंत्र के लिए ख़तरनाक है जिसके लिए उपखंड अधिकारी ने बताया कि ऊपर से अधिकारियों के इसके लिए कोई संकेत नहीं मिला है अब यदि सांगोद थाना अधिकारी को नहीं हटाया गया तो आंदोलन की रूपरेखा बनाकर संभागीय आयुक्त से मुलाक़ात करेंगे कार्यक्रम के बाद भरत सिंह जी कुंदनपुर के निर्देशानुसार कांग्रेस जन प्रतिनिधि वह कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी सपना कुमारी को कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मुकुट बिहारी जी मीणा रकसपुरियां के तालछी में मकान को अतिक्रमण बताकर द्वेषता पूर्ण तोड़ गया है वह अन्य कई जन समस्याओं से अवगत करवाया कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुशलपाल सिंह पानाहेडा पुजासिंह कमोलर नगर पालिका पूर्व चेयरमैन कविता गहलोत सिमलिया कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गीता मेघवाल PCC सदस्य जया मीणा मंडल अध्यक्ष असरार अहमद पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत मधुसूदन शर्मा पंचायत समिति सदस्य कमलेश यादव NSUI देहात जिलाध्यक्ष दुष्यंत शर्मा महावीर पारेता एडवोकेट महेश तिवारी मंडल अध्यक्ष विशाल तिवारी वक़्फ़ कमेटी सदर मिर्ज़ा मुश्ताक़ अहमद देवेंद्र सिंह नरेश मंगल मिडिया प्रभारी सलीम अंसारी ईश्वर सिंह घनश्याम सोनी शिवराम मेहता दिग्विजय सिंह कुराडिया महावीर मीणा महमूद खान राजमल किराड हेमंत नागर मंडाप हरीश चतुर्वेदी बंटी मीणा धन्नालाल मेघवाल गुरायता अर्जुन मीणा सरपंच सलोचना मेहरा मिर्ज़ा शकील बेग पूर्व सरपंच देवीलाल बेरवा मुकेश मीणा महमूद बेग दिनेश सोनी अशरफ़ पठान गोविंद नागर गजेन्द्र सिंह विपिन नंदवाना फ़िरोज़ पठान ब्रजराज मीणा युसुफ अली बापू दान रायका असग़र अली अशोक बंजारा शैतान सिंह मोहम्मद शरीफ़ राधेश्याम बेरवा सत्यनारायण मेहता मोहम्मद सरफराज़ प्रह्लाद गुजर मोहम्मद आरिफ़ देवेश गुर्जर इक़बाल सिंगीवाला रामदयाल रफीक़ ठेकेदार राजेंद्र सुमन चार भाई नियारगीर कदिर पठान रफीक़ नियारगीर अमजद अंसारी एफाज हुसैन हनीफ शाह हुसैन शाह सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।