आक्रोशित मोटर मार्केट यूनियन के लोगों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
बैटरी चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर रोष पुलिस के प्रति जताई नाराजगी

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी मोटर मार्केट में लगातार बढ़ रही चोरियों की वारदात से आक्रोशित होकर मोटर मार्केट यूनियन संघ द्वारा उपखंड अधिकारी नीता वसीटा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि कुछ दिन पहले मरियम हॉस्पिटल के पास प्रहलाद बैटरी वाले की दुकान है जहां से कई बैटरीया चोरी हो गई उससे पहले भी इकराम भाई मिस्त्री ट्रैक्टर वाले के यहां से चोरी हुई थी उससे पहले छोटू भाई जो कार का मिस्त्री है उसकी दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया था
उसके बाद नफीस भाई बैटरी वालों की भी कई बैटरी चोरी हुई थी इससे परेशान होकर तमाम मार्केट वालों ने उपखंड अधिकारी नीता वसीटा को ज्ञापन देकर शिकायत की गई उसके बाद डिप्टी ऑफिस में भी यूनियन की तरफ से ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देने वालों में यूनियन अध्यक्ष महेश श्री वास्तव सचिव सुशील शर्मा उपाध्यक्ष रईस खान, मन्नू मिस्त्री, नफीस भाई संगठन मंत्री आबिद रहमान मौजूद रहे।