रामगंजमंडी नगरपालिका ठेका कर्मियों ने दिया ज्ञापन
ठेकाकर्मियों को लगाने की पद्धति बदलने की मांग

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी नगर पालिका के अस्थाई ठेका कर्मचारियों के यूनियन अध्यक्ष रजत नरवाला की अध्यक्षता में अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिसमें सभी ठेका कर्मचारियों ने निविदा पर न लेकर शहरी आजीविका संस्था clc से लगाया जाए जिससे ठेका कर्मचारियों का हो रहा शोषण से मुक्ति मिल सके और मानदेय मै भी सुधार हो सके प्लेसमेंट संघर्ष समिति के अध्यक्ष रजत नरवाला ने बताया कि नगरपालिका मै श्रमिकों की आपूर्ति हेतु हर वर्ष निविदा निकाली जाती है जिसमें निविदा दाता द्वारा ठेका लेने के लिए कम दर पर निविदा डाली जाती है
जिससे कर्मचारी का शोषण होता है इसलिए सभी करचरियों ने शहरी आजीविका मिशन संस्था c l c से कर्मचारियों को लेने और शोषण से मुक्त करवाने की मांग रखी ओर साथ में कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर हमारी मांग को पूरा नहीं किया ओर श्रमिकों को निविदा पर लिया गया तो कोई कर्मचारी ठेके पर कार्य नहीं करेंगे और सभी ठेका कर्मचारियों द्वारा अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठेंगे