
खातोली में सामाजिक सद्भावना समिति खण्ड खातोली की बैठक रविवार सायं को सामुदायिक भवन में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य वक्ता माणक चन्द मीणा जिला सम्पर्क प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रहे। हरिनारायण कुशवाह ने बताया कि बैठक में खातोली खण्ड के कई गांवों से विभिन्न समाजों के प्रमुख लोगों ने भाग लिया।
मुख्य वक्ता माणक चन्द मीणा ने कहां की हिन्दू समाज को जगाने की आवश्यकता हे। रामदेव, रैदास, मीरा बाई आदि ने सामाजिक समरसता के लिए कार्य किया। पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी समाजों को आगे आकर वृक्षारोपण करना चाहिए।
मीणा ने कहां हमारा संस्कार हे कि वे आमजन में सामाजिक सद्भावना का भाव जागृत करने के लिए आदर्श समाज बनाने का काम करें। उन्होंने कहां की विकसित भारत बनाने के लिए हम सभी को सभी समाजों को साथ लेकर एकजुटता के साथ देश को आगे बढ़ाने की भावना विकसित करनी चाहिए। पूरे विश्व में एकमात्र प्रयागराज महाकुंभ ही ऐसा विशाल आयोजन रहा है, जहां 66 करोड़ से अधिक लोगों ने बिना जाती भेदभाव, भाषा के सभी समाजों ने एकजुटता दिखाते हुए सामाजिक समरसता का उदाहरण प्रस्तुत किया हे।
बैठक में हरिनारायण कुशवाह, ओम मीणा, तुलसीराम मीणा, मोहन कुशवाह, शिवराज नागर, महावीर सहित कई समाजों के प्रमुख उपस्थित रहे।