ब्यावर के बाड़ी धाम में फागोत्सव और 56भोग की सजाई झांकी

रमेश शर्मा ब्यावर
ब्यावर के प्रमुख शक्तिपीठ बाड़ी माता तीर्थ धाम पर फागोत्सव एवं छप्पन भोग कार्यक्रम रखा गया जिसमें स्थानीय ग्राम भक्त महिलाओं ने 108 परिक्रमा ठाकुर जी के 84 बार गत वर्ष से लगा रहे थे जिसके समापन पर पूरे गांव में फाग की पोशाक पहनकर भव्य जुलूस निकाला गया गांव में ठाकुर जी के मंदिर पर पोशाक प्रसाद चढ़ाया
तत्पश्चात युवराज जी वैष्णव चित्तौड़गढ़ ने अपने भजनों से “सांवरिया सेठ दे दे थारो भरियो री भंडार…… बाड़ी माता के दरबार में आवे भक्त….खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गया… तेरा किसने किया है श्रृंगार सांवरे …सुंदर भजनों की प्रस्तुति से भक्तों को आनंदित किया
कार्यक्रम में गुरु मां सावित्री, देवी स्टेशन बालाजी मंदिर पुजारी श्री घीसाराम जी नगर पालिका अध्यक्ष अनीता मेवाड़ा, बालाजी महिला मंडल अध्यक्ष मंजू सोनी, स्वर्णकार महिला मंडल अध्यक्ष नीलम सोनी ,अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष संगीता गर्ग,
कांता बहन ,नाथी बहिन,मंजू, सरजू गुर्जर ,कंचन कंवर, असंख्य भक्त महिलाओं ने कार्यक्रम में नृत्य के साथ आनंद लिया रविना जोशी पलक सेन ने राधा कृष्ण की झांकी के साथ नृत्य किया कार्यक्रम समापन पर सभी भक्त महिलाओं महाप्रसाद के साथ-साथ को राम नाम लेखन पुस्तिका वितरित की गई।