भटवाड़ा सड़क पर भूसे से भरा टैक्टर ख़राब होने से लगा लम्बा जाम

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी के मोड़क क्षेत्र के अमझार से भटवाड़ा चेचट जाने वालीं सड़क पर लगा लम्बा जाम रविवार दोपहर को एक सरसों के भूसे से भरा टैक्टर ट्राली भटवाड़ा अमझार के बीच छतिग्रस्त पुलिया पर ख़राब हों गया जिससे दोनों हीं तरफ 1-1 किलोमीटर से भी अधिक लम्बी वाहनों कि लाइनें लग गई करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को ग्रामीणों की मदद से हटाया गया जाम के चलते गांव में जाने वाले रास्ते भी बन्द हो गए
जिसके कारण वाहनों चालकों समेत ग्रामीणों को भी परेशानी झेलनी पड़ी अमझार भटवाड़ा सड़क सिंगल लाइन रोड़ है वर्तमान में अमझार से चेचट 15 किलोमीटर लम्बी सड़क पर 24 करोड़ रुपए कि लागत से सी,सी रोड का निर्माण चल रहा है लेकिन अमझार भटवाड़ा के बीच वन विभाग के चलते अब तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं हों पाया है और वही भटवाड़ा से चेचट के बीच लगभग सड़क निर्माण कार्य पूरा होने में है और खेड़ली नदी पर उच्च स्तरीय पुलिया बनना अभी बाकी हैं पहले सड़क पर वाहनों कि आवाजाही कम थी लेकिन अब दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से आने जाने वाले हल्के बड़े सभी वाहन अमझार भटवाड़ा से निकल रहें हैं जिससे इस सड़क पर यातायात का दबाव अधिक बढ़ गया स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के अन्दर भी तेज़ रफ़्तार से गुजरते हैं वाहन इससे गांव में खतरा बढ़ गया स्पीड ब्रेक का हूं निर्माण झामरा ढाणी के बच्चे भटवाड़ा पढ़ने जाते है जिन्हें हादसे का खतरा बना रहता है