राज्य
स्टेट हाइवे पर टूटकर गिरा हाईटेंशन विघुत लाइन का तार
बेरीकेट्स लगाकर 15 मिनिट रोका यातायात ,होमगार्ड की सतर्कता से टला हादसा

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
कोटा जिले के सुल्तानपुर. नगर में फार्म के पास रविवार सुबह एक हादसा होते हुए टल गया ,दरअसल यहाँ नोताडा तिराहे पर रविवार सुबह गुजर रही हाईटेंशन विघुत लाइन के तार अचानक टूट कर स्टेट हाइवे सडक पर आ गिरे जिससे चिंगारिया निकलने लगी इसी दोरान वहां से गुजर रहे नोताडा मालियान गाँव निवासी होमगार्ड जवान अख्तर हुसैन ने देखा तो तुरंत वहां स्टेट हाइवे पर बैरिकेटिंग लगा कर निकल रहे वाहनों को रोका और तुरंत विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन कर विद्युत आपूर्ति बंद करवाई
इसमें समाजसेवी आकिब पठान का भी सहयोग रहा इस दोरान करीबन 15 मिनट तक यातायात रोका गया जिसके बाद बिजली आपूर्ति बंद होने पर तारो को एक साइड कर मरम्मत की गई इसके बाद यातायात बहाल हुआ