रमेश शर्मा ब्यावर
सूरजपोल गेट बाहर स्थित बांके बिहारी मंदिर का 58 वॉ विशाल फाग महोत्सव का आयोजन 14 मार्च शुक्रवार को धूमधाम से आयोजित किया जायेगा। हीरालाल जगन्नाथ ड़ाणी ट्रस्ट के अध्यक्ष माणक ड़ाणी ने बताया कि ब्यावर शहर का सबसे पहला और विशाल फाग महोत्सव पिछले 57 वर्षों से लगातार बांकेबिहारी मंदिर में प्रतिवर्ष होली दहन के अगले दिवस दुलहंदी को आयोजित किया जाता है। इस वर्ष 14 मार्च को दुलहंदी के दिन दोपहर 3 बजे से आयोजित फाग महोत्सव में के.सुदामा मण्डल के महेंद्र सांखला,भागचंद चौहान एवं साथी कलाकारों द्वारा फाग रंगों से सराबोर भजनो की प्रस्तुति दी जायेगी। मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने बताया कि फाग महोत्सव के अवसर पर ठाकुर जी गर्भगृह में पंडित जितेंद्र दाधिच द्वारा फूल बंगला सजाया जायेगा,फूल बंगले में विराजित ठाकुरजी संग भक्तजन प्राकृतिक रंगों से चांदी की पिचकारी द्वारा होली खेलने का पुण्य प्राप्त करेंगे। ट्रस्टी सुरेश रायपुरिया एवं महेश सिंहल के संयोजन में विभिन्न शहरों से चंपा, चमेली,गुलाब , मोगरा,रजनीगंधा,चांदनी के फूल मँगाये जायेंगे । फाग महोत्सव कार्यक्रम हेतु विभिन्न समितियों के संयोजकों को जिम्मेदारियां सौपी गई है। अविनाश गर्ग ,महेंद्र सलेमाबादी ,कान्तिलाल डाणी एवं विजय तंवर को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है । कार्यक्रम के संयोजक श्री अविनाश गर्ग ने बताया कि बिहारी के साथ होली खेलने हेतु पलाश के फूल मंगवाकर प्राकृतिक रंगो का निर्माण किया जायेगा। जिसे चाँदी की पिचकारी में भरकर बिहारी जी एवं राधारानी पर रंग डालकर होली खेली जायेगी । ठाकुर जी श्रृंगार हेतु गठित समिति में पंडित जितेंद्र दाधीच के साथ मोनू अरोड़ा गोपाल अरोड़ा प्रिन्स भाटी सोनू रायपुरिया को शामिल किया गया है
फाग महोत्सव का आयोजन बांकेबिहारी मन्दिर के बाहर प्रांगण में आयोजित किया जायेगा । इस अवसर पर ठाकुरजी के चल विग्रह का श्रृंगारित स्वरूप चांदी के झूले में विराजित कर आयोजन स्थल पर लाया जायेगा जहाँ ठाकुर जी के साथ भक्तजन पुष्प वर्षा एवं इत्र वर्षा के साथ होली खेली जायेगी
ट्रस्ट के मन्त्री गर्ग ने बताया कि रंगीला फाग आयोजन हेतु गठित विभिन्न समितियों में मंच संचालन में अतुल बंसलएवं राधेश्याम ड़ाणी ,बैठक व्यवस्था गोविंद किशोर गोयल रामप्रसाद टेलर धर्मेन्द्र जंगीड ,शंकरलाल गर्ग की टीम करेगी ।आगन्तुक भक्तों का स्वागत नेमीचन्द सराफ रमाकान्त लक्ष्मी कान्त डाणी करेंगे। प्रसाद वितरण मधुर कार्ष्णि मण्डल के संरक्षक श्रवण गर्ग,ओमप्रकाश पालड़िया, घनश्याम गुप्ता, कृष्णकुमार गोयल ,पवनकुमार गोयल के संयोजन में किया जायेगा।