अपराधराज्य

नाबालिग के साथ एक शिक्षिका द्वारा शोषण करने का मामला दर्ज

विजय नगर थाना पुलिस जुटी जांच में

रमेश शर्मा ब्यावर

विजयनगर का बहुचर्चित ब्लैकमेल कांड और यौन शोषण तथा धर्म परिवर्तन का मामला अभी शांत नहीं हुआ इसके पहले ही विजयनगर अब एक नए अपराधिक मामले में फिर से सुर्खियों में आ गया है। जानकारी के अनुसार विजयनगर निवासी एक नाबालिक छात्र 6 मार्च को ट्यूशन पर निकला था इसके बाद वह दो दिनों तक घर पर नहीं लौटा। जिसको लेकर नाबालिक के परिवार जनों में चिंता व्याप्त हो गई तथा अपने स्तर पर और अन्य माध्यम से बालक का पता करने का प्रयास किया सफलता नहीं मिलने पर परिजनों ने विजयनगर थाने में गुम गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी। बीती रात परिजनों को सूचना मिली कि बालक एक शिक्षिका के घर पर है जिसकी जानकारी पुलिस को दिए जाने पर पुलिस ने बालक को तथाकथित शिक्षिका के घर से बरामद कर उसका मेडिकल करवाया तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


सूत्रों के अनुसार बालक ने परिजनों को जानकारी दी की उक्त कथा कथित शिक्षिका ने उसे सेक्स वर्धक दवा देकर 5 बार उसके साथ में गंदा काम किया।
फिलहाल बालक अपने परिवारजन के साथ है तथा कल अजमेर के एक न्यायालय में उसके बयान होने की खबर है। पूरे मामले में थाना अधिकारी करण सिंह खंगारोत से जानकारी प्राप्त करने पर उन्होंने बताया कि अनुसंधान जारी है। इस तरह की अपराधी घटनाओं की सुर्खियां बढ़ने से विजयनगर एक बार फिर से चर्चा में आ गया है पूरे मामले की कड़ी पुलिस के अनुसंधान के बाद ही पता चल पाएगी। बताया जाता है कि यह बालक पहले एक अन्य विद्यालय में अध्यनरत था लेकिन उक्त शिक्षिका से परेशान होकर उसके परिजनों ने उसे एक दूसरे स्कूल में दाखिला करवा दिया था।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *