स्कूल शिक्षा परिवार ब्लॉक सांगोद ने विभिन्न मांगों को लेकर ऊर्जा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद एवं कनवास ब्लॉक के निजी विद्यालय संचालकों ने निजी विद्यालयों के सब से बड़े संगठन स्कूल शिक्षा परिवार के तत्वाधान में विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर को आग सांगोद आगमन पर ज्ञापन सौंपा।
रघुकुल नंदन गौतम प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी एस एस पी एवं गजानंद गौड़ ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि निजी विद्यालय शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन कई नीतिगत और प्रशासनिक अड़चनों के कारण उनके समक्ष कठिनाइयां बढ़ रही हैं।
उन्होंने मांग की कि सरकार स्कूलों के संचालन में व्यावहारिक और संतुलित नीतियां अपनाए। विशेष कर आर टी ई भुगतान, यूनिट कोस्ट, आर टी ई आवेदन टाइम फ्रेम, आदि समस्याओं का स्थाई समाधान होना चाहिए। आर टी ई आवेदन टाइम फ्रेम बहुत शॉर्ट रखा जाता हे जिस कारण अभिभावकों को समय पर सूचना नहीं मिल पाती ओर कई गरीब और अभावग्रस्त विधार्थी आवेदन से वंचित रहजाते हैं।
ज्ञापन देने वालों में स्कूल शिक्षा परिवार के पदाधिकारी एवं सदस्यगण रघू नंदन गौतम प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी, डॉ अशरफ बैग प्रदेश सचिव, स्कूल शिक्षा परिवार राजस्थान, हरिओम गौतम संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा परिवार। गजानंद गौड़ पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, कपिल गहलोत ब्लॉक अध्यक्ष सांगोद, महेशव्रत माहेश्वरी ब्लॉक अध्यक्ष कनवास, महावीर नागर, ब्लॉक प्रभारी , डॉ अमन मिर्ज़ा, दिलिप जैन, द्वारकालाल मेहता, दीपक बपावर, महावीर बिर्धीलाल हेमन् टी। चंद्र मोहन सहित सांगोद एवं कनवास के अनेक विद्यालय संचालक उपस्थित थे।