राज्य

भगवान महावीर के सिद्धांतो की महत्ती आवश्यकता=चपलोत

प्राज्ञ संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी पहुंचे ब्यावर

रमेश शर्मा ब्यावर

ब्यावर में श्री प्राज्ञ जैन मित्र समिति की विशेष बैठक मेवाड़ी गेट बाहर कुंदन नगर स्थित प्राज्ञ भवन में संस्था अध्यक्ष समाज सेवी रतनलाल भंसाली की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक में ब्यावर,मुंबई भीलवाड़ा, जयपुर,बिजयनगर, सरेड़ी,गुलाबपुरा सहित प्रदेश एवम देश के विभिन्न कोनों से भारी संख्या में संध प्रमुखों एवम सदस्यो ने हिस्सा लेकर संघ के प्रति अपनी आस्था श्रद्धा भक्ति का परिचय दिया। बैठक का आगाज सामूहिक नवकार महामंत्र के पावन स्मरण से हुआ।


रविवार को आयोजित संस्था की विशेष बैठक में शिरकत करने हेतु श्री प्राज्ञ संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज सेवी संपतराज चपलोत, राष्ट्रीय महामंत्री प्रखर वक्ता ऋषभ लोढ़ा सहित कई संघ प्रमुख पहुंचे। राष्टीय पदाधिकारियों के ब्यावर आगमन पर स्थानीय संघ के पदाधिकारियों ने संघ संरक्षक पुखराज बोहरा के नेतृत्व में अगुवाई करते हुए भगवान महावीर एवम गुरु भगवंतो की जय जयकारों से संपूर्ण क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। युवा संघ के पूर्व राष्टीय कार्यकारी अध्यक्ष गौतम हिंगड़ के नेतृत्व में युवा साथियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम महामंत्री की मेवाड़ी गेट पर अगुवाई करते हुए एक जुलूस के तहत जय जयकारों से प्राज्ञ भवन तक पहुंचाया
*कुरीतियों के खिलाफ अलख जगाए युवा =चपलोत*
बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चपलोत ने अहिंसा के अवतार श्रमण भगवान महावीर के सिद्धांतो की वर्तमान समय में महती आवश्यकता जताई। उन्होंने भगवान महावीर के पावन संदेशों का अलख जगाने पर बल दिया साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने हेतु युवाओं को आगे आकर कार्य करने पर जोर दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संघ की राष्ट्रीय कार्यक्रमों, प्रवृत्तियों से भी स्थानीय सदस्यों से जुड़ने का आव्हान किया।
*मानवता की ज्योत जलाएं= लोढ़ा*
संघ के राष्ट्रीय महामंत्री प्रखर वक्ता ऋषभ लोढ़ा ने समाज से अपील की वे अपने धन एवं शक्ति का सम्यक उपयोग करे। संघ रचनात्मक कार्यों को हाथ में लेकर मानवता की ज्योत जलाएं।
बैठक में स्थानीय संघ के सदस्यों ने संघ के संघनायक श्री प्रियदर्शन जी महाराज के पावन संदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया तो पूरा सदन हर्ष हर्ष जय जय की जयघोषों से गूंज उठा। संकल्प से पूरा सदन अभिभूत दिखाई दिया।बैठक में सदस्यों ने संघ के उत्थान एवम उन्नयन पर व्यापक चर्चा करते हुए अनेक कार्यक्रमों एवम प्रवृत्तियों पर कार्य करने का निर्णय लिया। संचालन महावीर भंडारी व गौतम संचेती ने किया। बैठक को ज्ञानचंद सिंघवी,
विजय पोखरणा,राजेश रुणीवाल,
लालचंद खटोड़ सहित अनेक गुरु भक्तो ने संबोधित किया।
*राष्टीय संघ प्रमुखों का किया बहुमान*
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चपलोत एवम महामंत्री श्री लोढ़ा एवम अन्य संघ प्रमुखों के ब्यावर आगमन पर स्थानीय संघ ने उनका भावभीना स्वागत एवम अभिनंदन किया।
*बैठक में इन्होंने की शिरकत*
संघ की विशेष बैठक में पुखराज बोहरा,अशोक खींचा,गौतम हिंगड़,नेमीचंद रांका, महावीर प्रसाद नाहटा,गौतम संचेती, प्रकाश बंब ,रिखबचंद डांगी,सुरेश डूंगरवाल,राजेश रूणीवाल,पंकज सुराणा,मनीष मेहता,
कमलेश सिंघवी,नवीन नाहटा, नरेश चोरड़िया,गौतम कुमठ,,प्रकाश तातेड, सरिता कुमठ मोनिका चोरड़िया,
अमिता नाहटा, सुरेंद्र कोठारी महावीर लुणावत,कैलाश बोहरा,अमित कोठारी,मीनू भंसाली,मोनू हिंगड़,अमित कवाड़, रूपचंद सिंघवी,नवीन बागरेचा,गौरव आंचलिया,अंकित रांका, नवरत्न अच्छा,आशीष पोखरणा,जितेंद्र कावड़िया,तिलोक रांका, गौरव बोहरा सहित भारी संख्या में संध सदस्यों ने भाग लिया।
*स्नेह मिलन में झलका अपार उत्साह एवं उमंग*
बैठक के बाद प्राज्ञ भवन के बाहर बने विशाल पांडाल में संघ का स्नेह मिलन एवम स्नेह भोज के आयोजन में देश के सुदूर क्षेत्रों सहित नगर की अनेक धार्मिक,सामाजिक एवम राजनेतिक संस्थाओं के प्रमुखों एवम प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। संघ का स्नेह मिलन समाज को प्रेम आत्मीयता का नया संदेश दे गया। स्नेह मिलन में श्री प्राज्ञ जैन युवा मंडल,महिला मंडल एवम स्वाध्याय मंडल के सदस्यों ने पूरे समर्पण भावों से अपनी सेवाए देकर समारोह को सफल बनाया।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *