बांकेबिहारी मंदिर में रंगभरी एकादशी महोत्सव कल

रमेश शर्मा ब्यावर
सूरजपोल गेट बाहर स्थित बांकेबिहारी मन्दिर में कल सोमवार को आमलकी एकादशी महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा। हीरालाल जगन्नाथ ड़ाणी ट्रस्ट द्वारा संचालित बांके बिहारी मंदिर के अध्यक्ष माणक ड़ाणी ने बताया कि फाल्गुन शुक्ला एकादशी को आंवले के वृक्ष के नीचे भगवान विष्णु की आराधना करने पर अक्षय पुण्य प्राप्त होता है,इसी अक्षय लाभ प्रदान करने वाली एकादशी महोत्सव के तहत प्रातः 7.15 बजे केदारमल ऋषिराज गर्ग के सौजन्य से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण किया जायेगा।
दोपहर 3.30 बजे संगीता- हरीश मुँदडा के सौजन्य से रँगभरे फाग महोत्सव में फाग भजनो की प्रस्तुति हरीनाम संकीर्तन मण्डल के प्रमुख विजय तँवर ,डा दुर्गेश माली वीणा सोनी, गणेश गोपाल एवं अन्य कलाकारों द्वारा दी जायेगी। ठाकुरजी के गर्भगृह में सादी पिछवाई पर गुलाल एवं अबीर से खेल करके होली महोत्सव पर जितेंद्र दाधीच बिहारी जी का मनमोहक श्रृंगार किया जायेगा।