भारतीय किसान संघ ने गेंता में मनाया स्थापना दिवस
युवा किसान को बल व समृद्ध शाली बनना होगा: धनराज पारेता

इटावा भारतीय किसान संघ इकाई गेंता द्वारा स्थापना दिवस तहसील युवा प्रमुख जगदीश नागर की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं द्वारा धूम धाम से मनाया गया। मुख्य वक्ता कोटा जिला युवा प्रमुख धनराज पारेता रहे वही विशिष्ठ अतिथि पंचायत प्रमुख लेखराज नागर रहे। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने संगठन का ध्वजारोहण करते हुए भगवान बलराम के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। संचालन कृष्ण मुरारी नागर द्वारा किया गया।
इस मौके पर जिला युवा प्रमुख धनराज पारेता ने संबोधित करते हुए कहां कि भारतीय किसान संघ की स्थापना 4 मार्च 1979 को राजस्थान के कोटा शहर में दशहरा मैदान में हुई, इसके संस्थापक दत्तोपन्त ठेंगड़ी थे। यह संगठन किसानों का किसानों के लिये, किसानों के द्वारा चलाया जाने वाला गैर राजनीतिक संगठन है। रासायनिक खेती को छोड़कर गो आधारित जैविक व पारंपरिक खेती की ओर हमें लौटना होगा, तब जाकर किसान खुशहाल होगा।
पारेता ने कहां की युवा किसान को बल व समृद्ध शाली बनना होगा, यह तभी संभव हे जब युवा नशा से दूर रहेगा। हम चाहते हे कि युवा खेती से जुड़े, खेती ही करें और देश भक्त बने।
इस दौरान कृष्ण मुरारी नागर, शिवप्रकाश नागर, भुनेश नागर, ओमप्रकाश नागर गोलू, विनोद मीणा, दौलतराम नागर, सत्यनारायण नागर सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।