नारी शक्ति,ममता और त्याग की देवी स्वरूपा है महिला
महिला सशक्तिकरण से ही समाज राष्ट्र मजबूत होगा,: डॉ सामर

गोपाल पारीक संवाददाता सुल्तानपुर
कोटा जिले के सुल्तानपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीसीएमओ सुल्तानपुर डॉ राजेश सामर ने बताया कि आज ब्लॉक सुल्तानपुर की तरफ से सीएचसी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया । इस अवसर पर महिलाओं का स्वागत सत्कार किया एवं मोमेंटो भी दिए गए
बीसीएमओ डॉ सामर ने कहा कि मातृ शक्ति संपूर्ण सृष्टि का आधार है सृष्टि को साकार करने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है नारी शक्ति,ममता और त्याग की देवी स्वरूपा है,महिला सशक्तिकरण से ही समाज राष्ट्र मजबूत होगा 8 मार्च 1917 में महिलाओं ने हक की लड़ाई में हड़ताल कर अपनी आवाज बुलंद की है थी आज के दिन महिला शैक्षणिक क्रांति की प्रणेता माता सावित्री बाई फुले ,झांसी की रानी लक्ष्मी बाई को भी श्रद्धा से याद किया ।
आज सीएचसी पर सभी महिला कार्मिक ,आशाएं एवं आम महिलाओं के बीच महिला दिवस मनाया गया इस अवसर पर सम्मानित कर बधाई प्रेषित की गई।