
रमेश शर्मा विशेष संवाददाता ब्यावर अजमेर
ब्यावर में स्थित एसबीआई की लाइफ इंश्योरेंस शाखा में महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसमे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन, महिला से बीमा सखी योजना के तहत नव नियुक्त महिला लाइफ मिश्रा को स्वालम्बी बनने हेतू शाखा प्रबन्धक विकास फोगाट द्वारा भार्ग दर्शन दिया गया एवम शाखा पर विगत तीन माह में नव नियुक्त 15 बीमा सखी उपस्थित थी उन सभी महिला सखी का महिला विकास अधिकारी सरोज जोशी द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया
महिला दिवस पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लाइफ द्वारा नये चाइल्ड प्लान स्मार्ट प्लेटिना यंग एचेवर । एवम स्मार्ट फ्यूचर स्वर – जो – परिपक्वता – नै गारण्टी के के. साथ शुभारम्भकिया गया – नये चाइल्ड प्लान में 65 वर्ष तक उम्र के दादा / नाना- मामी अपने पोते पोती । नातिन के नाम से दादी / नाना के नाम यह प्लान ले सकते है जिसमें भी दादा-दादी-नाना नानी के पालिसी अवधि में असामभिक मृत्यु की दशा में आगे प्रीमियम माफी के साथ पूर्ण पालिसी धनराशि का भुगतान बच्चों को परिपक्वता अवधि पर भुगतान होगा.
उपरोक्त आयोजन में शाखा प्रबन्धक केसाथ विकास अधिकारी ही राकेश मेवाडा, विक्रम सिंह एवं लाइफ मित्र श्री शीतल अजमेरा, नेरन्छ परिहार, चेतन भाटी, भूपेन्द्र, शौकत अली, चन्दन गोयल उपस्थिति थे