लोक अदालत शिविर में उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान
लोक अदालत शिविर में भाजपा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद में लोक अदालत के आयोजन मे सांगोद, बपावर और कनवास के कुल 372 बिजली उपभोक्ताओं को राहत दी गई। जिसमें कुल 42.62 लाख की राशि जमा हुई । जिसमें संगोद के 122 उपभोक्ताओं ने 14.10 लाख, बपावर के 99 उपभोक्ताओं ने 7.02 लाख, कनवास के 151 उपभोक्ताओं ने 21.50 लाख जमा करवाएं। लोक अदालत के आयोजन मे बिजली विभाग के सांगोद अधिशासी अभियंता सुरेश सेडवाल, सहायक अभियंता प्रमोद यादव, यथार्थ देवलिया और शैलेंद्र गुप्ता व अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
सांगोद में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा सांगोद में एसीजेएम कोर्ट में बिजली विभाग द्वारा सांगोद नगर बपावर और कनवास के व उपभोक्ता जिनमें बिजली कनेक्शन कटे हुए थे। साथ ही वीसीआर जिनको लोक अदालत द्वारा नोटिस प्राप्त हुए थे उन उपभोक्ताओं के लिए शिविर आयोजित किया गया था जिसमें आज सैकड़ो लोगों के कटे हुए कनेक्शन और उनकी बकाया राशि की छूट की राशि जमा करवा कर अदालत के आदेश से आमजन को राहत दी गई।
क्षेत्रीय ऊर्जा मंत्री ने लोगों की मदद करते हुए राहत पहुंचाई शिविर में उप प्रधान ओम नागर अडूसा, वाइस चेयरमैन जगदीश शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी, देहात मंडल अध्यक्ष मुरारी मेहता, नगर मंडल प्रतिनिधि बुद्धि प्रकाश राठौर, नेता प्रतिपक्ष रामावतार वर्मा, पार्षद कृष्ण कुमार गर्ग ने उपस्थित रहकर आमजन का सहयोग किया।