राज्य
ब्यावर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का किया सम्मान

ब्यावर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लायन्स क्लब ब्यावर यूनिक द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सहभागिता निभाने वाली मातृशक्ति का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
सचिव मनीष दरक ने बताया कि इस अवसर पर डॉ श्री मति कल्पना जैन, डॉ श्री मति राजकुमारी नाटाणी, डॉ श्री मति शुभी गुप्ता, श्री मति राजश्री माहेश्वरी, श्री मति काजल शर्मा, श्री मति वर्षा तापड़िया, श्री मति सुनीता कुमारी हेड़ा, श्री मति अनु कोठारी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री नवनीत टवानी, पंकज माहेश्वरी, डॉ आशीष गुप्ता, डॉ राजीव जैन, निखिल गुरनानी आदि उपस्थित रहे।