रामगंजमंडी में महिला दिवस पर महिलाओं का किया सम्मान

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी में ज्ञानोदय फाउंडेशन रामगंजमंडी द्वारा विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस -2025 पर समाज की उत्कृष्ट ,जागृत और समाज -सेवी महिलाओं का सम्मान गोवर्धनपुरा स्थित बिजासन माता मंदिर परिसर में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर क्रांति महाजन (एडवोकेट ) लेखक एवं विचारक अमरावती ( महाराष्ट्र ) थे । विशिष्ट अतिथि शांति बाई पूर्व सरपंच सातलखेड़ी एवंवर्षा जैन – पार्षद रामगंजमंडी रही ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कलावती ओम फौजी (प्रधान ) पंचायत समिति खैराबाद ने की ।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत ,नगर पालिका , शिक्षा विभाग , आदर्श विद्या मंदिर , आंगनवाड़ी , पुलिस प्रशासन , पत्रकार बंधु आदि समाज के विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट सेवाभावी महिलाओं एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया । साथ ही फाउंडेशन के सक्रिय सदस्यों का भी सम्मान किया गया । फाउंडेशनका उद्देश्य एवं परिचय (संरक्षक ) विनोद कुमार राठौर द्वारा करवाया गया । आभार फाउंडेशन की निदेशक श्रीमती नागेश राठौर ने किया ।