
कोटा जिले के खातोली में चल रहे कंवर बाग जमीन पर अतिक्रमण करने और जमीन पर निर्माण कार्य करवाने के विवाद मामले को लेकर राजपूत समाज ने कल खातोली कब्जा बंद का आव्हान किया है
राजपूत समाज के सत्येंद्र सिंह नीमोला ने बताया कि खातोली में पौराणिक काल के समय की कांवर बाग की जमीन थी जिसका फर्जी नाम से अलॉटमेंट करवाकर किसी ने अपने नाम कर ली जिसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी दिया और उक्त अलॉटमेंट को निरस्त करने की मांग की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर कल रविवार को खातोली कस्बा बंद का आव्हान किया है