शक्ति प्रेम और करुणा का संगम है नारी _ डॉक्टर भोला
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आस्था महाविद्यालय में आयोजित हुई सेमिनार

कोटा जिले के इटावा नगर में स्थित आस्था महाविद्यालय इटावा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर कंचन भोला ने विद्या की देवी सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।इस अवसर पर डॉक्टर भोला ने वर्तमान समय में नारी की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित बालिकाओं को बताया कि हमे अपने जीवन में स्वयं के विचारों को प्रकट करने के लिए सेल्फ टॉक व मिरर तकनीक का उदाहरण दिया,
ताकि आत्म विश्वास जाग्रत हो सके ,आत्म विश्वास को इनके द्वारा पूरा किया जा सकता है।ताकि हम अपने जीवन में बदलाव ला सके।और समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सके। इस अवसर पर निशिका सैन साधना नागर व पूनम पंकज ने भी अपने विचार प्रकट किए।
भूगोल के सहायक आचार्य अंग राज सुमन ने भी कवि जयशंकर प्रसाद की कविता नारी तुम श्रद्धा हो के माध्यम से नारी की महता बताई। बी ए, बी एस सी ,बी ए बीएड , व बी एस सी बीएड की छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन हिंदी के सहायक आचार्य श्याम बिहारी नायक नायक ने किया इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी राम चंद्र दायमा मुकेश महावर उपस्थित रहे ।।