
गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी. आमलकी एकादशी पर शहर में निकलने वाली निशान यात्रा को लेकर श्याम प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। विगत एक महीने से शहर के हर गली मोहल्ले में चल रही तैयारियां आज अंतिम चरण में है। एकादशी पर सोमवार को निकलने वाली निशान यात्रा के लिए व्यक्तिगत तौर पर श्याम भक्तों ने उपखंड के हजारों घरों तक निमंत्रण पहुंचाया है। यात्रा में सम्मिलित होने के लिए उपखण्ड के ग्रामीण अंचल के साथ ही समीपवर्ती भानपुरा और भवानीमंडी से भी श्रद्धालु रामगंजमंडी पहुंचने वाले है।
निशान यात्रा में दिव्य दरबार में श्रृंगार स्वरूप खाटू के राजा रामगंजमंडी नरेश नीले घोड़े पर रथ में सवार होकर नगर भ्रमण को निकलेंगे। यात्रा में 12 फीट का बाबा श्याम का नीले घोड़े पर सवार निशान और बालाजी महाराज का 10 फीट का मुख्य निशान होगा जो खाटू धाम से आएगा। इस अवसर पर साढ़े पांच फीट के 11 हजार रंग बिरंगे निशान होंगे। यात्रा में 4 डीजे एवं बैड के मध्य बाबा श्याम के जयकारे लगाते युवाओं का समूह चलेगा, जिसे 21 ढोल संगीत प्रदान करेंगे। इस मौके पर कच्ची घोड़ी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेगा, जिसमें 12 सदस्य भाग लेंगे।
120 स्थानों पर होगा बाबा को भोग अर्पित निशान यात्रा में 120 खिचड़ी, आलू बड़े, कचोरी, फलहारी, फ्रूटी, छाछ, ठंडे पेय पदार्थ, ठंडा जल, शर्बत, खीर, बिस्किट, पोहे का भोग लगाया जाएगा जो प्रसाद रूप में वितरित किया जाएगा जो प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। 250 सेवादार देंगे सेवा यात्रा में ड्रेस कोड पहने 250 से भी ज्यादा सेवादारों द्वारा सेवा देंगे। बड़े निशान के साथ 11 सेवादार होंगे तो बाबा श्याम की बग्गी के साथ और आगे पीछे 51 श्याम सेवादार चलेंगे। शाम को होगी भजन संध्या शाम 7:30 बजे भजन संध्या होगी।