अमझार भटवाड़ा सड़क पर वाहनों से उड़ती धूल बनीं राहगीरों व ग्रामीणों के लिए परेशानी

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
कोटा झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर दरा नाल में लगने वाले जाम कों लेकर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहनों कों डायवर्ट कर कोटा कि तरफ़ जाने वाले वाहनों को भटवाड़ा अमझार सड़क से सीधा रेल्वे पुलिया स्टील ब्रिज से निकाला जा रहा है वहीं चेचट 8 लेने पर जाने वाले वाहनों को भी इस प्रकार से अमझार भटवाड़ा के रास्ते से निकाला जा रहा है
जिसके कारण अमझार भटवाड़ा के बीच वन विभाग क्षेत्र में 1 किलोमीटर से अधिक कच्ची सड़क से गुजरने वाले वाहनों से उड़ती धूल के गुब्बारे अब लोगों कि जिंदगी के लिए परेशानी बन गई है दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे प्रारंभ होने के बाद यातायात का दबाव अधिक बढ़ चुका है जिससे पल पल में दरा नाल के अन्दर जाम कि स्थिति पैदा हों जातीं थीं एक्सप्रेस वे का दबाव कम करने और 8 लेने से आने वाले वाहनों कों डायवर्ट कर भटवाड़ा से होकर निकाला जा रहा है इसके लिए पहले प्रशासन ने सड़क किनारों से झाड़ियां हटाने व रास्ते कि चौड़ी बढ़ाकर उस पर मिट्टी डालीं थी उसके बाद यातायात कों निकाला ना शुरू कर दिया है ताकि इससे दरा नाल से होकर गुजरने वाले वाहनों में कमी आ सकें एक परेशानी को दूर करने के लिए उठाए क़दम दूसरी तरफ ग्रामीण लोगों के लिए परेशानी बन गए इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों से उड़ती धूल राहगीरों के साथ साथ ग्रामीणों के लिए भी मुसीबत बन गई उड़ती धूल के गुब्बारों के कारण सड़क पर कुछ भी नजर नहीं आता साथ हीं मानव जीवन के लिए भी खतरा बन गईं ग्रामीणों ने मांग कि इस सड़क पर पानी का छिड़काव करवाया जाये ताकि लोगों को किसी प्रकार कि कोई परेशानी ना झेलनी पड़े।