महिला दिवस पर गोपेश्वर महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित
गोपेश्वर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कँवरपुरा में शनिवार को महिला दिवस पर कई कार्यक्रमो का आयोजन किया गया

दिनेश मेहरा बड़ौद
बड़ौद क्षेत्र के कंवरपुरा में स्थित गोपेश्वर शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में महिला दिवस कर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तहसीलदार कार्यपालक मजिस्ट्रेट दीगोद प्रीतम मीणा रही वही अध्यक्षता संस्था के निदेशक महेंद्र सनाढय द्वारा की गई।
इस मोके पर तहसीलदार मीणा ने कहाँ की बेटियां ज्यादा नाम रोशन करती है माता – पिता को बेटियो की अच्छी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए जिससे अपने परिवार का नाम रोशन हो बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ का नाटक भी छात्राओं द्वारा किया गया , छात्राओं के समूह द्वारा में हु झांसी की रानी पर नृत्य भी किया ।
साथ महाविद्यालय में शनिवार से ही खेल सप्ताह कार्यक्रम शुभारंभ हुआ है जिसका समापन दिनांक 12 मार्च को होगा। इस मोखे पर सचिव भुवनेश सोनू सनाढय , महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश चंद्र मालव , बाबूलाल वर्मा , निरंजन मीणा , प्रधुम्न सिंह , ममता नागर , गीता पंकज , हरिओम , दिलीप , सुरेंद्र , बर्मानंद सहित महाविद्यालय के सभी छात्र / छात्राएं उपस्थित रहे।