पशु कल्याण माह के अंतर्गत बाड़ी माता गौशाला में कार्यक्रम का आयोजन

रमेश शर्मा विशेष संवाददाता अजमेर
ब्यावर में पशुपालन विभाग राजस्थान एवं बाड़ी माता गौशाला के संयुक्त तत्वाधान में राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 8 मार्च 2025 को बाड़ी माता गौशाला परिसर में सुबह 10:30 बजे पशु कल्याण पशु क्रूरता एवं पशुओं की दया भावना के बारे मे पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ भूपेंद्र सिंह चौधरी एवं सुभाष जी शर्मा , प्राज्ञ कॉलेज के प्रो.एस आर सिंह एवं डॉ. महला डेंटिस्ट ,डॉ पंकज धनोपिया डेंटिस्ट के द्वारा प्रेरित किया गया।
जिसमें बाड़ी विद्यालय की छात्र-छात्राएं व अध्यापकगण एवं सभी पशु प्रेमियो ने भाग लिया इस कार्यक्रम में बाड़ी माता गौशाला के उपाध्यक्ष सावित्री देवी,व्यवस्थापक नोरतमल जाट, कैलाशचंद्र , प्रभु गुर्जर एवं पशुपालन विभाग के कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रश्नो उत्तर (निबंध ) प्रतियोगिता मैं भाग लेने वालों को पुरस्कार वितरण किया गया ।