धार्मिकराज्य

श्री श्रीयादेश्वर महादेव मन्दिर पर रविवार को फाग महोत्सव का आयोजन

स्वंतत्र प्रजापति युवा संगठन ने आयोजन को सफल बनाने के लिए युवाओं को सौंपी ज़िम्मेदारीया

विशेष संवाददाता रमेश शर्मा

ब्यावर में स्वतंत्र प्रजापति युवा संगठन के तत्वावधान मे ब्यावर श्री श्रीयादेश्वर महादेव मन्दिर,चमन चौराहा पर फाग महोत्सव आयोजन 9 मार्च रविवार को दोपहर 3 बजे आयोजित किया गया है . प्रसिद्ध भजन गायक हर्षल चौहान ओर एंकर गायिका श्रुति माहेश्वरी फाग में अपनी प्रस्तुति देंगे . संगठन के अध्यक्ष श्रवण सैंगाटिया ने बताया इस अवसर पर महाआरती का आयोजन रखा गया है . तथा गोविन्द जी विनोद जी होदकास्या परिवार की मुख्य यजमानी मे शितला माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से की जायेगी. फाग महोत्सव की सफलता के लिए प्रथम निमन्त्रण प्रथम पूज्य प्रसन्न गणपति मन्दिर पर ढोल ढमाको के साथ चढाया गया . संरक्षक विभोर प्रजापति ने बताया इत्र ओर पुष्प से ठाकुर जी को होली खिलायी जाएगी. साथ ही भक्तों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा. बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले चकरी भी लगाये जायेगे . दीपक रेनवाल भुपेंद्र दम्बीवाल ने बताया स्वजातीय बंधु धवल वस्त्रों में तथा स्त्रियाँ फाग परिधान पहनकर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे . भुपेंद्र दम्बीवाल ओर दीपक रेनवाल ने बताया इस अवसर पर महिलाओं के लिए अनेक प्रतियोगिता आयोजित की गई है उत्कृष्ट फाग परिधान पहनकर आने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा.

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *