राज्य

वकील की मौत के बाद पुष्कर के बाजार रहे बंद

वकीलों ने जताया रोष

रमेश शर्मा ब्यावर

ब्यावर। पुष्कर के वकील पुरुषोत्तम जाखेटिया की हत्या को लेकर जिला बार एसोसिएशन संस्था ब्यावर के आव्हान पर शनिवार को दोपहर 2 बजे तक ब्यावर बंद सफल रहा। बार एसोसिएशन संस्था ब्यावर के आव्हान को ब्यावर के व्यापारिक संगठनों ने समर्थन देते हुए दोपहर 2 बजे तक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। बंद के दौरान शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन खासा चाक-चौबंद रहा। इस दौरान जिला पुलिस अक्षीक श्याम सिंह के निर्देश पर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए। उधर बंद के आव्हान पर ब्यावर बार एसोसिएशन संस्था पदाधिकारी तथा सदस्य दोपहिया वाहनों पर शहर के सभी हिस्सों में पहुंचकर व्यापारियों तथा दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आव्हान करते हुए सहयोग की अपील की। बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया जिसके कारण स्कूल-कालेज, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, रेल सेवाएं, रोडवेज तथा नीजी बस सेवाओं का संचालन यथावत रहा। दोपहर 2 बजे अधिवक्तागण एक रैली के रूप में वकील एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर पुष्कर के वकील पुरूषोतम जाखेटिया की हत्या पर कडा आक्रोश जताते हुए आरोपियों को गिरफतार करने तथा उन्हें कडी से कडी सजा दिए जाने की मांग की।

सीएम के नाम दिए गए ज्ञापन में परिजनों को एक करोड रूपए का मुआवजा दिए जाने तथा एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की। साथ ही प्रदेशभर में डीजे बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की भी मांग की। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में मारपीट की घटना में शामिल हाई प्रोफाइल लोगों की गिरफतारी की भी मांग की है। मालूम हो कि विगत दिनों पुष्कर में तेज आवाज मे डीजे बजा रहे लोगों को आवाज कम करने की बात पर कुछ युवकों ने अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया पर जानलेवा हमला कर दिया था। गंभीर हालत में उन्हें उपचार हेतु जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में भर्ती करवाया गया था। उपचार के दौरान जाखेटिया की गुरुवार रात में मौत हो गई थी।

जाखेटिया की मौत के बाद अजमेर बार एसोसिएशन संस्था ने अजमेर जिला बंद का आव्हान किया था। मालूम हो कि ब्यावर जिला बन गया है लेकिन न्यायिक दृष्टि से ब्यावर अभी भी अजमेर के अधीन है, इसके चलते ब्यावर बार एसोसिएशन संस्थान ने भी शनिवार को ब्यावर बंद का आव्हान किया था। बंद के दौरान बार एसोसिएशन संस्था के अध्यक्ष दिलीप सिंह गौरा सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य तथा अन्य सदस्यगण सक्रिय रहे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *