बदहाल सड़कों लेकर विधानसभा में चेतन पटेल ने उठाई आवाज
मंत्री दिया कुमारी ने दिया दुरुस्त करवाने का आश्वासन

दिनेश मेहरा संवाददाता बडौद
बड़ौद क्षेत्र मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस हाईवे में क्षतिग्रस्त सडको व अधिग्रहित मंदिर की डोहली का पुजारियो को मुआवजा दिलाये जाने के संबन्ध में शुक्रवार सदन में चर्चा के दौरान सरकार को अवगत कराया। इसी विषय में पिछले दिनो विधायक पटेल ने पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के किसानो के साथ 8 लेन सडक पर सांकेतिक धरना भी दिया था। इस संबन्ध में सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री ने पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सडको को नोन पेचेबल सडको की श्रेणी में शामिल कर शीघ्र ही सडको को ठीक करने का आश्वासन देकर पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के वासियो को राहत प्रदान की है।
विधायक पटेल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री को धन्यवाद प्रदान किया है। पटेल ने यह भी कहा कि में आज निराश हूँ क्योकि 8 लेन एक्सप्रेस में अवाप्त की गई मंदिर माफी की जमीनो का पुजारियो को मुआवजा दिलवाने में सफलता हासिल नही कर पाया, सरकार ने स्पष्ट इन्कार कर दिया कि पुजारियो को मुआवजा नही दिया जावेगा जबकि सभी गरीब पुजारीयो की रोजी रोटी का जरिया सिर्फ और सिर्फ यह जमीने ही है जो भी 8 लेन एक्सप्रेस हाईवे की अवाप्ति में चली गई जबकि पुजारी लोग आज भी बिल्कुल निःस्वार्थ देवी देवताओ की पूजा कर रहे है।
इसके अतिरिक्त पटेल ने सरकार का ध्यान आर्कषित कर ईटावा के राजकीय महाविद्यालय में बिगडती पढाई व्यवस्था व वहाँ नियुक्त 3 सहायक आचार्यो को अन्यत्र लगाने का मुद्दा भी उठाया। सरकार की और से मंत्री ने जवाब दिया गया कि एक माह के अन्दर ईटावा राजकीय महाविद्यालय में सह आचार्यो की व्यवस्था कर दी जावेगी।