18 वे दिन भी जारी रहा जे के फैक्ट्री के मजदूरों का धरना

कोटा कलेक्ट्रेट पर भुगतान कि मांग को लेकर ओर सरकार द्वारा जे के फैक्ट्री कि लीज डीड को अराफ़ात पेट्रोकेमिकल से रद्द कराने कि मांग को लेकर सरकार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2023 मे दिए आदेश को जे के फैक्ट्री के मजदूरों ओर कोटा जिले के विकास हेतु सरकार से लागु कराने को लेकर कोटाकलेक्ट्रेट पर 18 फ़रवरी से परिवार कि महिलाओ सहित अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे जे के फैक्ट्री के मजदूरों के धरने का आज 18 वा दिन है इन 18 दिनों मे कोटा शहर के किसी बड़े राजनेता ओर अधिकारी को जे के फैक्ट्री के मजदूरों का धरना नजर नहीं आ रहा है केवल मजदूरों का दर्द मजदूरों को ही नजर आ रहा है अभी तक वामपंथी पार्टियों के नेताओं ओर बून्दी से विधायक हरिमोहन शर्मा द्वारा मजदूरों कि आवाज को सड़क से विधानसभा तक पहुंचाने का काम किया साथ ही प्रिंट मिडिया ओर न्यूज चैनल भी लगातार जे के फैक्ट्री के मजदूरों के मुद्दे को दमदारी से उठाने का काम कर रहे है सीटू कि जे के सिंथेटिक कि तीनो मजदूर यूनियनों के नेताओं ने कहा राजस्थान कि सरकार कोटा के बड़े नेताओं के इशारे पर काम कर रही है
क्योंकि कोटा का सबसे बड़ा जे के उद्योग अगर चालू हो जाता है तो कोटा शहर का विकास बढ़ेगा ओर मजदूरों के विरोधी कोटा शहर ओर मजदूरों दोनों का विकास नहीं चाहते उनको केवल जे के फैक्ट्री कि बेशकीमती जमीन पर कब्जा बिना मजदूरों का बकाया वेतन चुकाये करना चाह रहे है ऐसा हम होने नहीं देंगे फैक्ट्री कि जमीन केवल उद्योग लगाने के उपयोग के लिए ही सरकार सरकार मजदूरों का बकाया भुगतान चुकाने पर ही कर सकती है यह धरना लगातार मजदूरों को एकजुट करने का काम करेगा अभी तक धरने के समर्थन मे कई जन संगठन आगे आ रहे धरने को ओर तेज करने के लिए जे के फैक्ट्री के मजदूर नेताओं द्वारा जिले भर मे सरकार कि जे के फैक्ट्री नीतियों ओर मजदूरों के धरने के समर्थन के लिए अभियान चलाया जायेगा धरना मजदूरों का बकाया भुगतान ओर फैक्ट्री के चालू होने तक अनिश्चित काल के लिए जारी रहेगा। 18 वे दिन धरने को मजदूर नेता कामरेड हबीब खान, उमाशंकर, नरेंद्र सिँह, कालीचरण, हनुमान सिँह, गोपाल शर्मा, अली मोहम्मद, जाहिदा बानो,पुष्पा खींची, रमा, कामरेड कुंजविहारी, केदार जोशी, सतीश जी, आदि ने सम्बोधित किया