शिविर में उमड़ा नेत्र रोगियों का सैलाब 349 मरीज आए 119 का होगा मोतिया बिंद ऑपरेशन

बी एम राठौर संवाददाता सांगोद
सांगोद 7 मार्च को अग्रवाल सोशल ग्रुप सांगोद के तत्वाधान में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय आनंदपुर ज़िला विदिशा म्.प्र.की तरफ से शुक्रवार को काशीपुरी हिंदू धर्मशाला सांगोद में विशाल निशुल्क नेत्र जांच परामर्श एंव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे बड़ी संख्या में आंखो की जांच करवाने हेतु मरीजों का आना हुआ जो दोपहर तक जारी रहा।शिविर में कुल 349 नेत्र रोगी आए जिनका सदगुरु नेत्र चिकित्सालय आनंदपुर से आए तकनीकी सहायक संजय पांडे और संतोष नामदेव ने आँखों का चेकअप कर 119 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन किया
जिसमें से 21 मरीजों के शुगर आने पर शुगर नियंत्रित होने पर ही ऑपरेशन करवाने की सलाह दी शिविर प्रभारी अनिल मंगल ने बताया कि शिविर में ग्रामीण अंचल से आए व्यक्तियों में हर बार बड़ी संख्या में शुगर का निकलना व एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की दोनों आंखों में, एक 49 वर्षीय युवक और एक 70 वर्षीय वृद्ध समेत कुल तीन व्यक्तियों की आंखों में मोतियाबिंद पक कर कालापानी के प्रेशर की अधिकता से आंखों की नसें सूख जाने से आंखों की रोशनी जिंदगी भर के लिए चली जाना बहुत ही चिंताजनक रहा।
टीम ने 106 रोगियों को परामर्श के साथ दवा का वितरण किया और पूर्व में ऑपरेशन करवाने वालो में से आए 124 व्यक्तियों की आंखो के प्रशिक्षण और नंबर की जांच कर उन्हें चश्मों के साथ दवा व परामर्श दिया ।ऑपरेशन के लिए शुगर के बाद शेष 98 रोगियों को बसों द्वारा आनंदपुर रवाना किया जायेगा।ऑपरेशन करवाने वाले सभी मरीजों का आना जाना रहना खाना,चश्मे,ऑपरेशन व दवा आदि सभी प्रकार के खर्चे संस्था की तरफ से निशुल्क रहेंगे ।शिविर में अनिल मंगल,राकेश मित्तल,अवधेश सिंघल, जगदीश नागर,सत्यनारायण नंदवाना,लोकेश गोयल,कृष्णकांत गौतम,रमेश राठौर, प्रांशुल मित्तल, विक्की शर्मा आदि कार्यकर्ताओ ने अपनी सेवाएं दी।संस्था के सदस्य आनंद मंगल ने बताया कि अगला केम्प 11 अप्रैल 2025 शुक्रवार को काशीपुरी हिंदू धर्मशाला सांगोद में लगेगा जिसमें शिविर में आने से पूर्व ब्लड प्रेशर और शुगर पर नियंत्रण करके आने का निवेदन किया है ।ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों को अपने साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है ।