आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

बी एम राठौर संवाददाता सांगोद
सांगोद राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी महासंघ राजस्थान संयुक्त कर्मचारी एवं मजदुर महासंघ सम्बंद्ध की प्रदेश अध्यक्ष शाहिदा खान के नेतृत्व में माननीय उपनिदेशक महोदया एवम निदेशक महोदय जयपुर महिला एवं बाल विकास विभाग कोटा मे ज्ञापन सौपा आंगन बाड़ी कार्यकर्ता को लाभार्थी का फैश कैप्चर कार्यकर्ता का बना गले की फास व मानसिक तनाव करने के आदेश दिये है फैश केच्चर ओ टी पी से ही पोषाहार दिया जाएं जो सम्भव नही
है क्योकि ज्यादातर लाभार्थी सास ससुर नन्द देवर देवरानी घर परिवार के मेम्बर को भेजते है पोषाहार लेने आंगन बाड़ी केन्द्रो पर ओ टी पी भी नही देते कार्यकर्ता के पास ना 5जी वी फोन है ना रिचार्च का भुगतान रिचार्ज का भुगतान विभाग की तरफ से सिर्फ 166 रुपये आता है महगांई को देखते हुएँ रिचार्ज की राशि भी कम है फोन रिचार्ज 500 रुपये दी जाएँ पोषण ट्रेकर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काम करती है उसकी प्रोत्शाहन राशि 2000 की जाएँ ।FRS के तहत THR करने के आदेश को निरस्त किया जाए ज्ञापन देने में अर्चना सिन्दरिया, पूजा जोशी शामिल थी।