
बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद मे 10 मार्च को होने वाले विशाल विरोध प्रदर्शन को लेकर मंडाप पंचायत के कांग्रेस कार्यकर्ता हेमन्त नागर रामचन्द्र गुर्जर देवीशंकर गुर्जर लेखराज गुर्जर मुरली मीणा सम्बल मीणा पूर्व संरपच देवीलाल बैरवा आदि ने तेहरोली अतरालिया मकडावद आमली देगनिया लालाहेड़ा घटाल करीरीया आदि गावों मे जाकर ग्रामीणो व कांग्रेस कार्यकर्ताओ से जनसर्पक करके अधिक अधिक से सख्यां मे सांगोद पहुचने का आह्वान किया कांग्रेस कार्यकर्ता देवीशंकर गुर्जर आमली ने ग्रामीणो से कहा की सांगोद विधानसभा के आमली गांव अवैध खनन को लेकर ग्रामीणो ने सागोद डीवाईएपी व कोटा ग्रामीण एसपी को शिकायत दी थी पर कोई कार्यवाही नही हुई 30 जनवरी की रात को आमली गांव के लोगों ने कालीसिंध नदी अवैध काली रेत भरकर आ रहे ट्रेक्टर को रोक कर सांगोद थानाधिकारी को फोन पर सुचना दी थी
ग्रामीणो ने कहा की हमने अवैध काली रेत से भरा ट्रेक्टर थानाधिकारी के सुर्पद्र किया था पर थानाधिकारी ने उल्टे ग्रामीणो को फोन करके धमकाया था फिर गावों वालो ने कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर से शिकायत की लेकिन एसपी साहब ने भी कोई जाँच नही की फिर आमली गांव के ग्रामीणों ने कोटा आईजी रविदत्त गौड़ को ज्ञापन देखकर अवैध खनन को बन्द करने की मांग की तथा आईजी साहब से थानाधिकारी को हटाने की मांग की व फिर आमली गांव के ग्रामीणो ने पूर्व मंत्री भरतसिंह कुन्दनपुर से मुलाकत करके सारी बात को अवगत कराया था फिर पूर्व मंत्री भरतसिंह कुन्दनपुर ने सांगोद विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर जनसर्पक करने का आह्वान किया