राज्य

नशे के खिलाफ व्यापारियों ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और कोटा ग्रामीण एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी

रामगंजमंडी में बढ़ते नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ मोबाइल एसोसिएशन के व्यापारियों ने शुक्रवार को एसडीएम नीता वसीटा को मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और कोटा ग्रामीण एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों का कहना है कि शहर में खुलेआम नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है। नशे की लत में युवा चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। नशेड़ी पानी की मोटर, मोटरसाइकिल, मकानों और दुकानों से सामान चुरा रहे हैं।

गांजा जैसे मादक पदार्थों के जाल में फंसकर युवा अपराध की राह पर चल रहे हैं। व्यापारियों ने नशेड़ियों और स्मैक बेचने वालों को चिह्नित कर सुधार गृह भेजने की मांग की है। उनका आरोप है कि पुलिस कार्रवाई के बाद भी आरोपियों को शाम तक छोड़ दिया जाता है कलेक्टर के आदेश के बाद भी नहीं हो रही है आदेश की पालना परीक्षा काल में एक अन्य समस्या डीजे और बैंड बाजों की है। जो हर रोज़ 12. बजे तक तेज आवाज चल रहे DJ से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शादी समारोहों में रात भर चलने वाले डीजे से भी छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डीवाईएसपी घनश्याम मीना को नशे के खिलाफ विशेष टीम बनाने के निर्देश दिए हैं। चिकित्सा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम नशे के सप्लायर्स पर कार्रवाई करेगी। ज्ञापन देने वालों में दिनेश डपकारा, संजय पतीरा, बृजेश पोरवाल, आशीष सोनी, जीतेन्द्र बगोरा और गौरव मिनोचा प्रमुख थे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *