राज्य

ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए हिन्दुस्तान जिंक की पहल, निःशुल्क चिकित्सा मोबाइल वेन का शुभारंभ

रामपुरा आगुचा के आस पास के 30 गावों मे प्रशिक्षित चिकित्सक एवं स्टाफ गांव गांव जा कर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं एवं परामर्श देगें

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्धेश्य से हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा ममता-हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के सहयोग से आस पास के क्षेत्र के 30 गावों के लिए मोबाइल हेल्थ वेन की शुरूआत की है। हुरडा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित समारोह से इस कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। इस मोबाइल वेन में प्रशिक्षित चिकित्सक एवं स्टाफ गांव गांव जा कर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं एवं परामर्श देगें। प्राथमिक जांच के बाद गंभीर बिमारी के रोगियों को राजकीय जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु रेफर करने हेतु भी आवष्यक प्रयास किये जाएगें।

मोबाइल वेन को एसडीएम गुलाबपुरा रोहित चौहान, भीलवाड़ा सीएमएचओ डॉ. चेतन पुरी गोस्वामी, प्रधान कृष्ण सिंह राठौड एवं कैलाश चंद्र जाट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीएचआरओ माइंस मोहम्मद अली, यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र चौहान, हेड सीएसआर अभय गौतम एवं सीएमओ विनोद राय उपस्थित थे। इस मोबाइल वेन के जरिये स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए विषेश रूप से पहल की जाएगी। इस वेन में चिकित्सक, कम्पाउण्डर एवं नर्स प्राथमिक स्वास्थ्य की जांच, उपचार एवं परामर्ष के साथ ही निःशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करायी जाएगी। चल चिकित्सा वाहन में नियमित रूप से एक चिकित्सक द्वारा क्षेत्र के 30 गांवो में रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएगी जो कि अनुमानित 49,000़ लोगों की आबादी को सेवाएं प्रदान करेगी। जिंक द्वारा महिलाओं में एनीमिया की जांच व कुपोषित बच्चों के लिए एक काउंसलर भी वाहन में रहेगा जो ग्रामीण रोगियों को डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों से बचाव के बारे में भी आमजन को जागरूक करेंगे। चल चिकित्सावाहन से दूरदराज के गांवो के ग्रामीणों को मौसमी व सामान्य बीमारियों के लिए उपचार व दवाइयां आसानी से सुलभ होगी। हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा वर्ष 2018 से इस प्रकार स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। हिन्दुस्तान जिं़क अपने संचालन के माध्यम से भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर के चार जिलों में 110 संचालित गांवों में लगभग 1.62 लाख लोगों तक पहुंचेगा। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने कैंसर देखभाल, प्राथमिक और माध्यमिक स्वास्थ्य देखभाल, स्वास्थ्य शिविर आदि पर केंद्रित अपनी विभिन्न स्वास्थ्य पहलों के माध्यम से भीलवाड़ा, राजसमंद, अजमेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, उधम सिंह नगर के 7 स्थानों और 5 जिलों में लगभग 1.5 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *