शाला में विद्यार्थियों का करवाया नैत्र परीक्षण
भविष्य का संरक्षण लायंस क्लब सेंट्रल का प्राइम प्रोग्राम

✍आज़ाद शेरवानी
कोटा लायंस क्लब कोटा सेंट्रल के डिस्ट्रिक्ट प्राइम प्रोग्राम *भविष्य का संरक्षण* के अंतर्गत गुरूवार को स्कूल के विद्यार्थियों का नैत्र परीक्षण करवाया गया
क्लब अध्यक्ष मधु बाहेती ने बताया कि महेश बाल विद्या निकेतन बृजराजपुरा इंद्रा मार्केट में परीक्षा से पूर्व कक्षा 2 से 8 तक के छात्रों का नेत्र परीक्षण करवाया गया।
शाला के 153 छात्रों, अध्यापक गण और कर्मचारियों की आंखों की ऑप्टोमेट्रिस्ट ललित मिश्रा द्वारा जांच की गई
मधु बाहेती ने बच्चों को अनमोल आंखों की देखभाल, मोबाइल कम से कम देखना, फल सब्जी खाना आदि के बारे में समझाया जिन छात्रों की कमजोर नजर है और चश्मे की जरूरत है उनके लिए क्लब द्वारा चश्मे बना कर दिए जाएंगे
इस अवसर पर क्लब सदस्य ललित बाहेती, नन्द किशोर काल्या इत्यादि उपस्थित रहे प्रिंसिपल निशा मालू ने क्लब के द्वारा की गई समाज सेवा की सराहना की और धन्यवाद ज्ञापित किया