सांसद सीपी जोशी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ रक्तदान शिविर

रवि मीणा चित्तौड़गढ़
चितौड़गढ़ जिले में नाडौलिया मे श्री केलाराम माली जी की प्रथम पुण्य स्मृति दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया एवं पुष्पांजलि अर्पित करी! युवा भाजपा नेता जगदीश सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया की रक्तदान महादान शिविर में सांसद सीपी जोशी की अध्यक्षता में रक्तदान महादान शिविर सम्पन्न हुआ! इसमें सभी युवा साथियों ने रक्तदान शिविर मे भाग लिया।
सांसद जोशी ने ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान शिविर लगाने को अच्छी शुरुआत बताया जिससे अस्पतालों में खुन की कमी नहीं रहेगी एवं स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा! इसके साथ ही युवाओं को रक्तदान करने के लिए भी सांसद जोशी ने प्रेरित किया! रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओ का हार्दिक आभार। इस दौरान प्रधान श्री रणजीत सिंह भाटी, जिला महामंत्री श्री रघु शर्मा नगर मंडल अध्यक्ष श्री सागर सोनी श्री गौरव त्यागी, श्री अनन्त समदानी जी सहित रक्तदाता उपस्थित रहे।