
रमेश शर्मा ब्यावर
ब्यावर चंपानगर स्थित प्राचीन मीरा मंदिर भगवान श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का स्थापना दिवस धार्मिक आयोजनों के साथ धूमधाम से मनाया गया। यह जानकारी देते हुए मंदिर के ट्रस्टी रमेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर में विराजित सभी देव प्रतिमाओं का अभिषेक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के पुजारी भारत भूषण उपाध्याय तथा वेद आचार्य पंडित दुबे द्वारा कियागया। मध्यान्ह महा आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति भी दी गई । कार्यक्रम के दौरान विक्की शर्मा, रमेश शर्मा, राजेश जोशी, अनिल धाकड़, ओम गुप्ता, सूर्य प्रकाश परिहार, विपिन जोशी, सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।