इटावा में फागोत्सव का भव्य आयोजन 8 मार्च को
श्री राधा कृष्ण खेलेंगे भक्तों के संग फूलों की होली

जितेंद्र कुमार नागर इटावा
इटावा होली का त्यौहार जैसे जैसे नजदीक आ रहा हे वैसे वैसे ही देश भर में फागोत्सव की तैयारिया जोरो पर चल रही हे। श्री हनुमत जन जागरण सेवा समिति इटावा की ओर से मंगलवार रात्रि को तेजाजी मैदान के पीछे आयोजित साप्ताहिक हनुमान चालीसा कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं की बैठक संरक्षक भगत मूलचंद नागर, लक्ष्मी नारायण जांगिड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें हर वर्ष की तरह फागोत्सव कार्यक्रम धूम धाम से मनाने पर विचार विमर्श कर योजना बनाई है।
अध्यक्ष मुकेश भारती ने बताया कि बैठक में तय किया कि 8 मार्च शनिवार रात्रि 7 बजे रामलीला मैदान इटावा में फागोत्सव कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया गया। इस बार फागोत्सव के मुख्य आकर्षण तोप द्वारा पुष्प वर्षा, श्री राधा कृष्ण भगवान अपने भक्तों के साथ फूलों की होली खेलना रहेगा। साथ ही कार्यक्रम के समापन पर 501 दीपक से श्री राधा कृष्ण भगवान की महाआरती का आयोजन होगा तत्पश्चात उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।
बैठक में समिति के संरक्षक लटूर लाल महावर, सदस्य चौथमल टेलर, बलरामजी नागर, बाबू लाल मीणा, सीताराम प्रजापत, नन्द किशोर नागर, महावीर सुमन, गिरीराज सेन, हुकम चंद नागर, कन्हैया लाल जांगिड़, रामहेत मीणा मनोज पांचाल, रामावतार पंकज पार्षद, हनुमान ढोलक मास्टर, चन्द्र अग्रवाल, रामकल्याण बैरवा, जगदीश नागर, बद्रीलाल, सुरेश, नवल, इंद्र कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।