कुंवर बाग से हटाएंगे अतिक्रमण क्षत्रिय समाज ने लिया निर्णय
क्षत्रिय महासभा पीपल्दा की बैठक आयोजित

खातौली कस्बे स्थित प्राचीन कुंवर बाग पर बुधवार को हो रहे अतिक्रमण को लेकर क्षत्रिय महासभा की बैठक का आयोजन श्यामबेल पर किया गया। बैठक के दौरान सत्येंद्र सिंह निमोला व रविंद्र सिंह खातौली ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमी ने राजस्व विभाग के कर्मचारी वह अधिकारियों से मिली भगत कर कुंवर बाग की गैर मुमकिन भूमि का परिवर्तन कर जमीन का आवंटन अपने नाम से करवा लिया तथा प्राचीन कुआं, छतरी चबूतरे जो यहां मौजूद थे उनमें से दो चबूतरे तो जमींदोज कर दिया साथ ही प्राचीन कुएं एवं कुंवर बाग के प्राचीन चबूतरे पर अतिक्रमण कर रखा है
जिससे चबूतरे की परिक्रमा परिधि भी अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुकी है। इस बारे में बैठक के दौरान मौजूद राजपूत समाज के सदस्यों ने चर्चा कर ऐतिहासिक विरासत को खुर्द बुद्ध करने के बारे में आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही। उल्लेखनीय है किस बारे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,संभागीय आयुक्त कोटा,अपखंड अधिकारी इटावा को समाज के द्वारा ज्ञापन देकर अतिक्रमण कार्य रोकने एवं अवैध आवंटन को निरस्त करने की मांग की जा चुकी है।
बैठक के बाद समाज के लोग कुंअर बाग पहुंचे तथा अतिक्रमण के हालातो पर रोश प्रकट कर प्राचीन समाधि स्थल कुएं एवं चबूतरे को सामाजिक संरक्षण में लेकर पूजा प्रतिष्ठा करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान श्री क्षत्रिय महासभा पीपल्दा के अध्यक्ष ब्रजराज सिंह हाडा, संरक्षक ईश्वर सिंह हाडा उदयपुरिया, भंवर सिंह चौहान देलाद, लेखराज सिंह हाड़ा, राजसिंह गोठड़ा शहीत कई लोग मौजूद थे।