
दिनेश मेहरा बड़ौद
बडौद कस्बे में बुधवार को ईटावा उपाधीक्षक शिवम जोशी की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों को लेकर सीएलजी की बैठक की गई। साथ ही सभी ग्रामीणों को आगामी त्योहारों होली व रोजे के महीने को भाई चारे के साथ मनाने की बात कही साथ ही क्षेत्र में अगर किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों उत्पन्न होती है तो सीधा पुलिस को अवगत कराने ने की बात कही साथ ही होली के बाद नाहने के लिय नदियों एवं गहरी नहरों में नही जाने की बात कही।
इस मोके पर बुढादीत थाना अधिकारी, सुल्तानपुर नायब तहसीलदार हेमराज नागर, हेडकोंस्टेबल भरत सिंह,पंचायत समिति सदस्य हेमंत शर्मा, वीरेंद्र यादव,रहीम भाई,विष्णु दाधीच,बंटी सुवालका, दीपक दाधीच, अशोक मीणा,खादिम भाईं, फारुख अली,रमेश नागर,ओम मीणा, निसार अली, सहित उपस्थित रहे।