चौपाइयां वाहन ने आइसक्रीम के ठेले को मारी टक्कर बड़ा हादसा टला

दिनेश मेहरा बड़ौद
बड़ौद कस्बे में बुधवार को चौपाइयां वाहन ने सड़क पर करें खड़े आइसक्रीम के तेलों को जोरदार टक्कर मार दी जिस की चौपाइयां वाहन एवं आइसक्रीम कठेला पूर्णतया सतिग्रस्त हो गया जानकारी के अनुसार प्रत्येक देश ने बताया कि कर कोटा रोड से ईटावा रॉड पर बहुत तेज गति से जा रही थी चलती गाड़ी ने अचानक अचानक आइसक्रीम की गाड़ी के टक्कर मार दी जिससे की आइसक्रीम की गाड़ी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है।
ग्रामीणों की सूचना पर बड़ोद चौकी प्रभारी भरत सिंह मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने ओर घटना की जानकारी ली जिसमें जानकारी के अनुसार बताया कि गाड़ी मालिक विष्णु मीणा पुत्र बाबू लाल मीणा निवासी मूँगेना जिला कोटा का रहने वाला बताया ।
साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था जो अनबैलेंस होकर आइसक्रीम के गाड़ी की ओर
जा ठोकी यह गनीमत रही कि उस समय वहाँ पर कोई नहीं था नही तो बड़ी हानि हो सकती थी। साथ ही पुलिस के द्वारा चालक को को गिरफ्तार कर आगे की जाँच शुरू की।