कोटा ग्रामीण एस पी ने किया न्हाण लोकत्सव मार्ग का निरक्षण
न्हाण एव त्यौहार को देखते हुए सी एल जी की मीटिंग आयोजित

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद सांगोद थाना परिसर में न्हाण लोकत्सव को लेकर आज सीएलजी की मीटिंग आयोजित हुई पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने न्हाण लोकोत्सव को लेकर सांगोद कस्बे का दौरा किया। लोगों की बैठक ली, बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील गई। न्हाण व होली के त्योहार को लेकर पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने जुलूस का मार्ग को देखा। स्थानीय लोगों व आयोजन समिति के पदाधिकारियों से वार्ता की।
पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने लोगों से कहा कि सभी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। कोई बात संदिग्ध लगती है
रहे इस दौरान सदस्य महेंद्र शर्मा चंद्रप्रकाश सोनी श्याम शर्मा रमेश हरियाणा बाबूलाल शर्मा चन्दप्रकाश सोनी कृपाल सिंह गिरिराज मंगल योगेंद्र पंकज आनन्द मंगल भाजपा नगर महामंत्री बुद्धिप्रकाश राठौर हरीश चतुर्वेदी गिरिराज शर्मा भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष चन्दप्रकाश सोनी मनोज नाटाणी ट्रस्ट के महामंत्री विपिन नन्दवाना ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा काका भंवर सिंह हाड़ा ब्रज बिहारी रामावतार खटीक मिर्जा शकील अहमद हरलाल मीणा हेल्लो बॉस सलीम अंसारी आदी।