
गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी, कुदायला में 02 मार्च रविवार को कुदायला में आपसी विवाद को लेकर राजु बैरागी निवासी कुदायला की हत्या कर दी थी। उक्त घटना मे फरार आरोपी हरीश कुमार मीणा पुत्र सुरेश कुमार जाति मीणा उम्र 32 साल निवासी कुदायला को गिरफ्तार किया है।
कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया की रामगंजमंडी थाना में मृतक राजु बैरागी के भाई नरेन्द्र बैरागी ने सीएचसी रामगंजमंडी में 2 मार्च रविवार को घटना के संबंध में एक रिपोर्ट पेश की जिसमे परिवादी नरेन्द्र बैरागी ने बताया की उसके भाई राजु बैरागी के साथ गावं के 8-9 लोगो ने मारपीट की थी जिसकी ईलाज के लिया सीएचसी रामगंजमंडी लेकर आये थे जिसकी ईलाज के दौराने मृत्यु हो गई थी ।
सीआई मनोज सिंह सिकरवार ने मामले की गंभीरता को देखते हुये त्वरित कायवाही के निर्देशित किया गया एवं फरार अभियुक्तो की तलाश के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कल्याण मीणा के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक घनश्याम मीणा के सुपरविजन एवं थानाधिकारी थाना रामगंजमंडी मनोज सिंह सिकरवार के नेतृत्व में थाना स्पर पर विशेष टीम का गठन किया गया। मामले में गंभीरता को देखते हुये टीम द्वारा अपनी कार्यकुशलता तकनिकी सहायता एवं लगातार प्रयासो से राजु बैरागी के हत्या के प्रकरण में आरोपी हरीश कुमार मीणा पुत्र सुरेश कुमार जाति मीणा उम्र 32 साल निवासी कुदायला को गिरफ्तार किया गया।