नाबालिग को बांधकर पीटने के मामले में पिता पुत्र सहित 3गिरफ्तार
बाप और 2 बेटों ने रस्सी से बांधकर नाबालिग से की थी मारपीट, वीडियो हुआ था वायरल

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी खैराबाद के हीरियाखेड़ी गाँव में एक नाबालिग के साथ क्रूरता के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें पिता सिलवार सिंह 49 वर्षीय और उसके दो बेटे – 20 वर्षीय जानेसी और 27 वर्षीय जयहिंद शामिल हैं। तीनों हिरियाखेड़ी के रहने वाले हैं। 20 फ़रवरी को नाबालिक को बांध कर मारपीट करने का वीडियो सामने आया था. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने लापरवाही बरतने पर एसआई रेवतीरमण को सस्पेंड किया था
एसपी के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने 3 मार्च को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई लकड़ी और रस्सी बरामद की है। साथ ही मारपीट का वीडियो बनाने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जब्त किया है। आरोपियों को 4 मार्च को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।